रॉकेट की स्पीड में चलेगा आपका पुराना स्मार्टफोन, करें ये 9 काम


India Daily Live
2024/08/25 12:37:38 IST

बेकार ऐप्स

    फोन में पड़ी अनावश्यक ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें. ये फोन हैंग होने का कारण होती हैं.

Credit: Canva

कैशे क्लियर करें

    फोन के कैशे और डाटा को समय-समय पर क्लियर करते रहें.

Credit: Canva

रीबूट करना है जरूरी

    फोन को नियमित तौर पर रिबूट करना बेहद जरूरी है.

Credit: Canva

खाली करें स्टोरेज

    फोन की स्टोरेज से बेकार की फोटो, वीडियो और म्यूजिक को खाली कर दें. जरूरी डाटा हो तो क्लाउड में सेव कर लें.

ऐप अपडेट

    फोन में जितनी भी ऐप हैं उन्हें लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें.

Credit: Canva

OS अपडेट

    फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेटेड रखें.

Credit: Canva

बैकग्राउंड ऐप्स

    बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को बंद रखें. इससे फोन लगातार चलता रहता है और प्रोसेसर पर स्ट्रेस पड़ता है.

एनिमेशन बंद करें

    फोन पर अगर आपने एनिमेशन लगा रखा है तो उसे बंद कर दें। इससे भी प्रोसेसर पर असर पड़ता है।

Credit: Canva

फैक्ट्री रीसेट

    किसी भी तरीके से कुछ न हो तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करें, लेकिन इससे पहले अपने डाटा का बैकअप लें.

Credit: Canva
More Stories