iPhone यूजर्स हो रहे फिशिंग का शिकार, बचने है तो गांठ बांध लें ये 7 बातें
India Daily Live
2024/07/29 13:52:27 IST
iPhone यूजर्स पर खतरा
iPhone इस्तेमाल करते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
Credit: Canva7 टिप्स
अगर आपको इस तरह के स्कैम से बचना है तो इन 7 टिप्स को जरूर फॉलो करें.
Credit: Canvaतुरंत कार्रवाई
अगर किसी मैसेज या मेल में तुरंत कार्रवाई की मांग की जाती है तो उसे इग्नोर करें.
Credit: Canvaलिंक वेरिफाई
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले यह चेक करें कि यूआरएल सही है या नहीं.
Credit: CanvaHTTPS चेक करें
यूआरएल में ये देखें कि उसमें HTTPS लगा हो. हालांकि, यह पूरी तरह से सिक्योरिटी की गारंटी नहीं देता है.
Credit: Canvaसेंसिटिव जानकारी
न तो ईमेल के जरिए और न ही मैसेज के जरिए किसी के साथ सेंसिटिव जानकारी शेयर करें.
Credit: Canvaपासवर्ड
अपने अकाउंट्स में मजबूत, यूनीक पासवर्ड ही लगाएं.
Credit: Canvaएक्स्ट्रा लेयर
अपने हर अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करें.
Credit: Canvaसॉफ्टवेयर अपडेट
अपने फोन को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी पैच से अपडेटेड रखें.
Credit: Canva