रॉकेट की स्पीड से चलेगा पुराना फोन अगर करेंगे ये 10 काम


कैशे डाटा

    कैशे डाटा फोन को स्लो कर देता है. इसे हटाने के लिए सेटिंग्स पर जाएं. फिर स्टोरेज और फिर कैशे डाटा पर टैप कर इसे क्लियर कर दें.

Credit: Canva

बेकार की ऐप्स

    फोन में कई ऐसी ऐप्स होती हैं जो किसी काम की नहीं होती और ये फोन को सिर्फ स्लो करती हैं. इन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

Credit: Canva

एनिमेशन्स

    अगर आपने फोन पर एनिमेशन लगाया हुआ है तो यह फोन परफॉर्मेंस को स्लो कर देता है. साथ ही ये बैटरी भी खत्म करता है.

Credit: Canva

सिस्टम अपडेट

    फोन को हमेशा अप टू डेट रखें. पुराना सॉफ्टवेयर फोन को स्लो कर देता है.

Credit: Canva

लाइट ऐप्स

    ज्यादा हैवी ऐप्स फोन को स्लो कर देती हैं तो इनकी लाइट वर्जन ऐप्स भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Canva

बैकग्राउंड डाटा

    कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती हैं जो फोन को स्लो कर देती हैं. इन्हें बंद कर दें.

Credit: Canva

ऐप कैशे

    जिस तरह से फोन का कैशे होता है उसी तरह का ऐप का कैशे भी होता है. इससे भी फोन स्लो हो जाता है. इसे डिलीट कर दें.

Credit: Canva

विजेट्स

    अगर आपने हद से ज्यादा विजेट्स को होम स्क्रीन पर एड कर दिया है तो भी फोन हैंग होने लगता है.

Credit: Canva

फोन सिस्टार्ट

    जिस तरह से हमें आराम की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह से हमारे फोन को भी आराम की जरूरत होती है. इसे रेग्यूलर तौर पर रिस्टार्ट करते रहें.

Credit: Canva

फैक्ट्री रीसेट

    अगर कोई तरीका काम न आए तो फोन का सारा बैकअप लेकर फैक्ट्री रीसेट कर दें.

Credit: Canva
More Stories