उत्तरकाशी में तबाही; बादल फटा, उजड़े घर, अपनों को ढूंढती आंखें
रौद्र रूप
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में इस बार भी प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. हर्षिल घाटी में तीन जगहों पर बादल फटने से स्थिति बेहद भयावह हो गई है.
धराली और हर्षिल
धराली और हर्षिल के बीच भागीरथी नदी पर एक अस्थायी झील बन गई है, जिससे नदी का प्रवाह लगभग रुक गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की CM धामी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर आपदा की स्थिति की जानकारी ली.
हवाई सर्वेक्षण करते CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
चार लोगों की मौत
इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि नौ सैनिक लापता बताए जा रहे हैं.
बचाव अभियान जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना के बाद बचाव अभियान चल रहा है.
भारतीय सेना लोगों को बाहर निकालते हुए
हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर, धराली गांव के पास दोपहर लगभग 1:45 बजे हुए भूस्खलन के बाद भारतीय सेना
लोगों को बाहर निकालते हुए.
घायलों का इलाज जारी
हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र उपचार किया जा रहा है. खोज और बचाव कार्य जारी हैं.
साल 2021 में भी ऐसी ही तबाही
ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी. सड़क अवरुद्ध होने के कारण फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया था.