बाढ़ ने रोकी आस्था की राह! 55 दिनों में चारधाम नहीं पहुंचा एक भी श्रद्धालु
Princy Sharma
2025/09/03 12:01:39 IST
चारधाम यात्रा पर ब्रेक
अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच 55 दिन ऐसे रहे जब चारधामों में एक भी श्रद्धालु नहीं पहुंच सका. इन दिनों को 'जीरो तीर्थयात्री दिवस' कहा गया.
Credit: Pinterest89 दिन बेहद कम यात्री
89 दिन ऐसे भी थे जब चारों धामों में यात्रियों की संख्या 1 से 1,000 के बीच रही. यह यात्रा की गिरती हालत का साफ संकेत है.
Credit: Pinterestयमुनोत्री
यमुनोत्री धाम में 23 दिन कोई श्रद्धालु नहीं पहुंचा और 30 दिन में यात्री संख्या 1,000 से भी कम रही.
Credit: Pinterestगंगोत्री
गंगोत्री में 27 दिन ‘जीरो यात्री’ रहे और 9 दिन बेहद कम संख्या में लोग पहुंचे. मार्ग बार-बार भूस्खलन से बंद होता रहा.
Credit: Pinterestकेदारनाथ और बद्रीनाथ
केदारनाथ में 19 दिन कम यात्री रहे. वहीं, बद्रीनाथ में तुलनात्मक रूप से बेहतर, लेकिन 2 दिन यात्रा पूरी तरह रुकी रही.
Credit: Pinterestजलवायु आपदाएं
भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाओं ने यात्रा को बार-बार बाधित किया. इससे श्रद्धालु डरकर आने से बचते रहे.
Credit: Pinterestसितंबर में भी यात्रा स्थगित
यमुनोत्री और गंगोत्री मार्ग की हालत खराब होने के कारण सितंबर के पहले 5 दिन भी यात्रा स्थगित की गई.
Credit: Pinterestपर्यटन और अर्थव्यवस्था को झटका
चारधाम यात्रा सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि उत्तराखंड की पहाड़ी अर्थव्यवस्था का आधार है. यात्रा में गिरावट से हजारों लोगों की आजीविका खतरे में है.
Credit: PinterestSDC फाउंडेशन की चेतावनी
फाउंडेशन के अनुसार, अगर अब भी जलवायु परिवर्तन को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आने वाले वर्षों में स्थिति और बदतर हो सकती है.
Credit: Pinterest