बोर्ड परीक्षा में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, वरना होना पड़ेगा परेशान


Mohit Tiwari
21 Feb 2024

22 फरवरी से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं

    22 फरवरी 2024 से यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है.

इतने विद्यार्थी देंगे एग्जाम

    इस बार 55 लाख विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं.

दो पाली में होंगी परीक्षाएं

    इसमें परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 08:30 से 11:456 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 5:15 तक रहेगी.

समस्या पर इन नंबर्स पर करें संपर्क

    परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए (1800 180 6607/8) इन हेल्प लाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए (1800 180 5310/12) इन हेल्प लाइन नंबर्स पर बात कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का न करें इस्तेमाल

    एग्जाम सेंटर पर विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जाना है. ऐसा करने से आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है.

30 मिनट पहले पहुंचे सेंटर

    आपको 30 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.

कॉपियों पर होगा QR कोड

    इस बार बोर्ड परीक्षा की कापियों पर QR कोड होगा और हर पेज पर सीरियल नंबर भी दर्ज होगा.

कलर में भी हुआ है बदलाव

    इस साल कापियों की सिलाई और कलर में भी बदलाव किया गया है.

इतने लाख टीचर्स करेंगे निगरानी

    इस साल 2.75 लाख टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 137367 माध्यमिक और 125754 बेसिक टीचर्स शामिल हैं.

More Stories