
Anti-Drug Campaign: पंजाब में ड्रोन से तस्करी पर कैसी लगाई जा रही रोक?
            
            Km Jaya           
        
2025/07/21 13:46:18 IST

पाकिस्तान से आए ड्रोन जब्त
2022 से 15 जुलाई 2025 तक पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आए 591 ड्रोन जब्त किए.
 Credit: Social Media
ड्रोन से हथियार व नशा बरामद
अब तक 932 किलो हेरोइन, 263 पिस्तौल, 14 AK-47, 66 हैंड ग्रेनेड और 15 किलो RDX बरामद हुआ.
 Credit: Social Media
22,000+ तस्कर गिरफ्तार
युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत 22 हजार से ज्यादा ड्रग तस्कर हिरासत में लिए गए.
 Credit: Social Media
596 गांवों में चौकसी तंत्र
सीमावर्ती गांवों में स्थानीय नागरिकों, रिटायर्ड सैनिकों और पुलिस का सुरक्षा नेटवर्क बनाया गया.
 Credit: Social Media
एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल
सरकार ने 51 करोड़ की लागत से 9 अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदे और सीमा पर तैनात किए.
 Credit: Social Media
BSF और पंजाब पुलिस की साझेदारी
सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस मिलकर टेक्नोलॉजी व फोरेंसिक की मदद से कार्रवाई कर रही हैं.
 Credit: Social Media
हर गांव में डिजिटल निगरानी
गांवों को तीन श्रेणियों में बांटकर संदिग्ध गतिविधियों पर रीयल-टाइम निगरानी रखी जा रही है.
 Credit: Social Media
ड्रोन घुसपैठ में भारी गिरावट
लगातार कार्रवाई से ड्रोन की घुसपैठ में तेज़ गिरावट दर्ज की गई है.
 Credit: Social Media
नई सुरक्षा रणनीति की मिसाल
गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर जैसे जिले अब सुरक्षा मॉडल पूरे देश के लिए उदाहरण बन गए हैं .
 Credit: Social Media