पंचतत्व में विलीन हुए ओमप्रकाश चौटाला, बेटे की आंखों से बहते रहे आंसू
Sagar Bhardwaj
2024/12/21 21:59:27 IST
5 बार के सीएम
हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला आज पंचतत्व में विलीन हो गए.
Credit: xराजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
चौटाला का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
Credit: x सीएम सैनी ने दी विदाई
चौटाला को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत तमाम दिग्गजों ने चौटाला को अंतिम विदाई दी.
Credit: xदोनों बेटों ने दी मुखाग्नि
ओपी चौटाला के दोनों बेटों अभय और अजय चौटाला ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
Credit: x बेटे की आंखों से बहे आंसू
पिता की मौत पर अभय चौटाला की आंखों से आंसू थन नहीं रहे थे.
Credit: xउमड़ा जन सैलाब
चौटाला के निधन पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा.
Credit: x