गर्मी में नींद के लिए क्यों तरसे दिल्लीवाले?
Princy Sharma
2025/04/10 12:57:37 IST
गर्मी की शुरुआत
दिल्ली में बुधवार को अप्रैल की पहली गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 25.6°C तक पहुंच गया. यह पिछले तीन सालों में अप्रैल महीने की सबसे गर्म रात थी.
Credit: Pinterest कड़ी धूप जारी
इस वक्त दिल्ली में तीव्र लू का असर है और यह लू तीन दिन से लगातार जारी है. दिन में तापमान 40°C के ऊपर बना हुआ है.
Credit: Pinterest सुरक्षा की चिंता
IMD के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर था. सफदरजंग में 40.5°C रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 5.4°C ज्यादा था.
Credit: Pinterest दिल्ली के इलाके
दिल्ली के अन्य इलाकों में भी तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. अयानगर में 40.9, पालम में 40.3, रिज रोड में 40.2 और लोदी रोड में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है.
Credit: Pinterest लू का खतरा
लगातार तीन दिन तक तापमान 40°C के करीब रहने से दिल्ली में लू के हालात बन गए हैं. IMD ने दिल्ली के पांच में से चार मौसम केंद्रों पर लू की स्थिति की पुष्टि की है.
Credit: Pinterest लू का मतलब क्या है?
जब तापमान 40°C तक पहुंच जाता है या सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री ज्यादा होता है, तो इसे लू घोषित किया जाता है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.
Credit: Pinterest क्या करें?
ऐसी भयंकर गर्मी में बाहर निकलने से बचें, पानी का अधिक सेवन करें और खुद को ठंडा रखने के उपाय करें.
Credit: Pinterest