पटना मेट्रो में सफर करना जेब पर नहीं पड़ेगा भारी! जानें कितना है किराया


Princy Sharma
2025/10/06 10:45:08 IST

पटना मेट्रो

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.

Credit: X

आम जनता के लिए सेवा

    पटना मेट्रो सेवा 7 अक्टूबर 2025 से आम लोगों के लिए चालू होगी. अब यात्री ISBT स्टेशन से जीरो माइल और भूतनाथ तक मेट्रो में सफर कर सकते हैं. इस रूट की लंबाई करीब 4.3 किलोमीटर है.

Credit: X

किराया

    पटना मेट्रो में सफर करना जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. न्यूनतम किराया: ₹15 और अधिकतम किराया: ₹30 है. हर दिन मेट्रो ट्रेनें 40 से 42 चक्कर लगाएंगी.

Credit: X

समय

    मेट्रो सेवा रोजाना सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. इससे ऑफिस जाने वालों, छात्रों और आम यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

Credit: X

खास सजावट

    पटना मेट्रो को विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है. कोचों की दीवारों पर बिहार की संस्कृति और विरासत की सुंदर झलक मिलती है.

Credit: X

CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट

    इस प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹13,925.50 करोड़ है. ये CM नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसकी योजना उन्होंने 2013 में बनाई थी.

Credit: X

DMRC और JICA की भागीदारी

    पटना मेट्रो को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के सहयोग से बनाया गया है. इसके अलावा जापान की एजेंसी JICA भी इस प्रोजेक्ट में आर्थिक और तकनीकी मदद दे रही है.

Credit: X

पहला फेज

    पहले फेज में 5 स्टेशन बनाने का लक्ष्य है. फिलहाल तीन स्टेशन (आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ) जनता के लिए चालू किए गए हैं. बाकी दो खेमनीचक और मलाही पकड़ी, 2025 के अंत तक खुलने की उम्मीद है.

Credit: X
More Stories