आज CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, ये बड़े-बड़े नेता होंगे शामिल
Princy Sharma
2025/11/20 09:51:47 IST
शपथ ग्रहण समारोह
गांधी मैदान CM नीतीश कुमार की ग्रैंड शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरी तरह से सजा हुआ और तैयार है.
Credit: Pinterestसमारोह की तैयारी
इस जगह पर 2.5 लाख लोगों के लिए इंतजाम है, जिसमें दर्शकों के लिए 2 लाख कुर्सियां पहले से ही रखी गई हैं.
Credit: Pinterestतीन स्टेज
इवेंट के लिए तीन बड़े स्टेज बनाए गए हैं मेन स्टेज पर शपथ समारोह होगा.
Credit: Pinterestमेन स्टेज
मेन स्टेज पर PM नरेंद्र मोदी, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, CM नीतीश कुमार, होम मिनिस्टर अमित शाह और दूसरे सेंट्रल मिनिस्टर और अलायंस लीडर होंगे.
Credit: Pinterestदूसरे स्टेज
दूसरे स्टेज (VIP एरिया) में दूसरे राज्यों के चीफ मिनिस्टर, मिनिस्टर, MP, और दूसरे VVIP गेस्ट के लिए लगभग 500 कुर्सियां हैं.
Credit: Pinterestतीसरा स्टेज
तीसरा स्टेज आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्गनाइज किए गए कल्चरल परफॉर्मेंस के लिए है, जिसमें मैथिली ठाकुर, मनोज तिवारी और दूसरे लोक कलाकार शामिल होंगे.
Credit: Pinterest15 राज्यों के CM होंगे शामिल
लगभग 15 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जिनमें UP, दिल्ली, गुजरात, MP, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, AP, महाराष्ट्र, मणिपुर और दूसरे राज्यों के नेता शामिल हैं.
Credit: Pinterestखाने का इंतजाम
होटल मौर्य ने मेहमानों के लिए पूरे खाने का इंतजाम किया है, जबकि गांधी मैदान में चाय और स्नैक्स मिलेंगे. बिहार की खास डिश जैसे लिट्टी-चोखा और मखाना खीर परोसी जाएंगी.
Credit: PinterestCM के स्वागत की तैयारी
आने वाले CM के होम स्टेट्स का खाना भी उनके स्वागत के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है.
Credit: Pinterest