आज CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, ये बड़े-बड़े नेता होंगे शामिल


Princy Sharma
2025/11/20 09:51:47 IST

शपथ ग्रहण समारोह

    गांधी मैदान CM नीतीश कुमार की ग्रैंड शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूरी तरह से सजा हुआ और तैयार है.

Credit: Pinterest

समारोह की तैयारी

    इस जगह पर 2.5 लाख लोगों के लिए इंतजाम है, जिसमें दर्शकों के लिए 2 लाख कुर्सियां पहले से ही रखी गई हैं.

Credit: Pinterest

तीन स्टेज

    इवेंट के लिए तीन बड़े स्टेज बनाए गए हैं मेन स्टेज पर शपथ समारोह होगा.

Credit: Pinterest

मेन स्टेज

    मेन स्टेज पर PM नरेंद्र मोदी, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, CM नीतीश कुमार, होम मिनिस्टर अमित शाह और दूसरे सेंट्रल मिनिस्टर और अलायंस लीडर होंगे.

Credit: Pinterest

दूसरे स्टेज

    दूसरे स्टेज (VIP एरिया) में दूसरे राज्यों के चीफ मिनिस्टर, मिनिस्टर, MP, और दूसरे VVIP गेस्ट के लिए लगभग 500 कुर्सियां हैं.

Credit: Pinterest

तीसरा स्टेज

    तीसरा स्टेज आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्गनाइज किए गए कल्चरल परफॉर्मेंस के लिए है, जिसमें मैथिली ठाकुर, मनोज तिवारी और दूसरे लोक कलाकार शामिल होंगे.

Credit: Pinterest

15 राज्यों के CM होंगे शामिल

    लगभग 15 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जिनमें UP, दिल्ली, गुजरात, MP, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा, असम, AP, महाराष्ट्र, मणिपुर और दूसरे राज्यों के नेता शामिल हैं.

Credit: Pinterest

खाने का इंतजाम

    होटल मौर्य ने मेहमानों के लिए पूरे खाने का इंतजाम किया है, जबकि गांधी मैदान में चाय और स्नैक्स मिलेंगे. बिहार की खास डिश जैसे लिट्टी-चोखा और मखाना खीर परोसी जाएंगी.

Credit: Pinterest

CM के स्वागत की तैयारी

    आने वाले CM के होम स्टेट्स का खाना भी उनके स्वागत के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है.

Credit: Pinterest
More Stories