खान सर बिहार नहीं इस राज्य के रहने वाले हैं?


Gyanendra Tiwari
2024/12/07 21:59:45 IST

खान सर की बिगड़ी तबियत

    खान सर इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. पुलिस हिरासत में सवाल-जवाब देने के बाद अचानक उनकी तबियत खराब हो गई.

Credit: Social Media

हॉस्पिटल में हैं खान सर

    खान सर इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं.

Credit: Social Media

खान सर का छात्रों का समर्थन

    बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का खान सर ने समर्थन किया था.

Credit: Social Media

गिरफ्तारी की अफवाह

    उनके गिरफ्तारी की अफवाह की भी खबर चली थी. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. अफवाह फैलाने वालों पर अब पुलिस एक्शन लेगी.

Credit: Social Media

ट्रेंड कर रहे हैं खान सर

    इन सबके बीच खान सर कहां के रहने वाले हैं, उनकी नेटवर्थ कितनी है. ये खबरें चली हैं.

Credit: Social Media

कहां के खान सर

    लोग अभी तक यह समझते आए हैं कि खान सर बिहार के पटना के ही रहने वाले हैं.

Credit: Social Media

बिहार के नहीं हैं खान सर

    लेकिन ऐसा नहीं. खान सर बिहार नहीं किसी और राज्य के रहने वाले हैं.

Credit: Social Media

UP में हुआ जन्म

    खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 1992 में हुआ था.

Credit: Social Media

नेवी में हैं पिता

    खान सर के पिता नेवी में अफसर थे. उनके भाई भी डिफेंस में हैं.

Credit: Social Media

इस नाम से हैं मशहूर

    खान सर के कोचिंग का हेडक्वर्टर पटना में ही हैं. वह पटना वाले खान सर के नाम से मशहूर हैं.

Credit: Social Media
More Stories