बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर लिस्ट में लड़के-लड़कियों में कौन रहे हिट?


Ritu Sharma
2025/03/25 14:46:24 IST

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की ये हैं खास बातें

    1. बिहार बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम घोषित 2. टॉपर लिस्ट में छात्राओं का दबदबा 3. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स घोषित 4. कुल पास प्रतिशत 86.56% 5. 12.80 लाख छात्रों ने दी परीक्षा 6. 1 से 15 फरवरी के बीच हुई थी परीक्षा 7. 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

Credit: Social Media

बिहार बोर्ड इंटर 2025 टॉपर लिस्ट - स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स

    साइंस स्ट्रीम टॉपर्स प्रिया जायसवाल - 484 अंक (96.8%) आकाश कुमार - 480 अंक (96%) रवि कुमार - 478 अंक (95.6%)

Credit: Social Media

कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स

    रौशनी कुमारी - 475 अंक (95%) अंतरा ख़ुशी - 473 अंक (94.6%) सृष्टि कुमारी - 471 अंक (94.2%)

Credit: Social Media

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स

    अंकिता कुमारी - 473 अंक (94.6%) शाकिब शाह - 473 अंक (94.6%) अनुष्का कुमारी - 471 अंक (94.2%)

Credit: Social Media

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 -रिजल्ट की मुख्य बातें

    परीक्षा तिथि - 1 से 15 फरवरी, 2025 कुल छात्र - 12,92,313 कुल पास प्रतिशत - 86.56% आर्ट्स में पास प्रतिशत - 82.75% कॉमर्स में पास प्रतिशत - 94.77% साइंस में पास प्रतिशत - 89.66%

Credit: Social Media

कैसे देखें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

    छात्र अपने रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट - www.biharboardonline.bihar.gov.in

Credit: Social Media

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स

    आधिकारिक वेबसाइट खोलें 'BSEB 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें 'Submit' बटन दबाएं स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें

Credit: Social Media
More Stories