साल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. पिछले एक साल में देश से लेकर दुनिया भर में तमाम बदलाव आए हैं.
क्रिकेट की दुनिया
क्रिकेट की दुनिया में भी कई बदलाव हुए. पिछले एक साल में टी20 विश्व कप से लेकर वनडे विश्व कप का रोमांच दिखा.
गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर
पिछले एक साल में अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया. 6 ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
1. शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को 2023 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. गिल ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 1584 रन बनाए हैं.
2. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र वनडे विश्व कप से चर्चा में आए. उन्होंने डेब्यू विश्व कप में कमाल किया और 10 मैचों में 3 शतक के दम पर 578 रन बनाए. भारतीय मूल के खिलाड़ी को अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
3. मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट निकाले थे. उन्हें लोगों ने विश्व कप के दौरान खूब सर्च किया. क्योंकि शमी ने हर मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से फैंस को रोमांचित किया.
4. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 2023 में भारत में खूब सर्च किया. उन्होंने विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद भारतीय लोगों ने गूगल पर मैक्सवेल को खूब सर्च किया और उनके बारे में जाना.
5. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2023 में बल्ले से कमाल किया. उन्होंने टी20 विश्व कप में कई यादगार पारियां खेलीं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टी20 बल्लेबाज रहे. लोगों ने इस खिलाड़ी पर खूब प्यार बरसाया और गूगल में सर्च किया. वह आज टीम इंडिया के टी20 कप्तान भी हैं.
6. ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल की हीरो बने थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके एक हफ्ते तक हेड को गूगल पर खूब सर्च किया गया. वह इस साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले छठवें क्रिकेटर हैं.