WPL Auction 2024: सबसे ज्यादा पैसा किस टीम के पास? ये रही पूरी लिस्ट
Bhoopendra Rai
2023/12/09 11:58:43 IST
WPL 2024 Auction
9 दिसंबर यानी आज मुंबई में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए नीलामी होनी है.
फ्रेंचाइजी पूरी तरह तैयार
नीलामी के लिए 5 फ्रेंचाइजी पूरी तरह तैयार हैं. वह बेहतर कॉम्बिनेशन बनाने के इरादे से ऑक्शन में उतरेंगी.
सभी 5 टीमें
1. मुंबई इंडियंस 2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3. यूपी वारियर्स 4. दिल्ली कैपिटल्स 5. गुजरात जायंट्स
सभी 5 टीमों की पर्स डिटेल
इस बार सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जायंट्स के पास है. ये टीम सबसे ज्यादा खिलाड़ी भी खरीद सकती है.
1. गुजरात जायंट्स
कुल प्लेयर्स- 8 हैं, जिनमें 3 विदेशी खिलाड़ी हैं. ये टीम अभी 10 खिलाड़ी खरीद सकती है. पर्स बैलेंस 5 करोड़ 95 लाख (5,95,00,000) है.
2. यूपी वारियर्स
कुल प्लेयर्स 13 हैं. जिनमें से 5 विदेशी हैं. अभी ये टीम 5 खिलाड़ी खरीद सकती है. पर्स बैलेंस- 4 करोड़ (4,00,00,000) है.
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कुल खिलाड़ी 11 हैं. जिनमें विदेशी 3 शामिल हैं. अभी ये टीम 7 खिलाड़ी खरीद सकती है. पर्स बैलेंस- 3 करोड़ 35 लाख (3,35,00,000) है.
4. दिल्ली कैपिटल्स
कुल प्लेयर्स 15 खिलाड़ी हैं, जिनमें 5 विदेशी हैं. अभी ये टीम 3 खिलाड़ी खरीद सकती है. पर्स बैलेंस- 2 करोड़ 25 लाख (2,25,00,000) है.
5. मुंबई इंडियंस
कुल प्लेयर्स 13 हैं, जिनमें विदेशी 5 खिलाड़ी हैं. ये टीम 5 खिलाड़ी और खरीद सकती है. इसके पास 2 करोड़ 10 लाख (2,10,00,000) का पर्स बैलेंस है.