
6 4 6, कौन हैं Tanzid Hasan, जिन्होंने तूफानी फिफ्टी ठोक उड़ा दिए शार्दुल ठाकुर के होश
Bhoopendra Rai
2023/10/19 16:00:23 IST

पुणे में चल रहा मैच
वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाला पुणे में खेला जा रहा है, जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
10 ओवर में 68 रन
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. टीम ने पहले 10 ओवरों में बिना विकेट खोक 68 रन बना दिए.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter
51 रन बनाकर आउट तंजिद हसन
सलामी बल्लेाज तंजिद हसन तमीम और लिटन दास ने कमाल की शुरुआत दिलाई है. तंजिद अर्धशतक (51) लगाकर आउट हो चुके हैं.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterशार्दुल ठाकुर को कूटा
तंजिद हसन ने बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ 16 रन कूट दिए. जिसमें 2 छक्के और एक चौका शामिल रहा.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter2 छक्के और 1 चौका
तंजिद ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर backward square leg के ऊपर से छक्का ठोका. तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर फिर सिक्स लगा दिया.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterपहला इंटरनेशनल अर्धशतक
तंजिद हसन ने वनडे इंटरनेशनल करियर में भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला अर्धशतक लगया है.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterकौन हैं तंजिद हसन
22 साल के तंजिद हसन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वह 9 मैचों में अब तक 13 की औसत से 107 रन बना चुके हैं.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitterतमीम के रिप्लेसमेंट हैं तंजिद
तंजिद हसन को बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल की रिप्लेसमेंट के तौर पर विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. उनका ये पहला वर्ल्ड कप है.
Credit: Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter___Twitter