48 साल का इतिहास, 7 बडे़ सेमीफाइनल, कैसा रहा इनमें टीम इंडिया का प्रदर्शन
1975 और 1979 का विश्व कप
श्रीनिवास वेंकटराघवन की कप्तानी में भारत विश्व कप के पहले दो संस्करणों के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
1983 में भारत बनाम इंग्लैंड का सेमीफाइनल
भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ. पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 60 ओवर में 213 रनों पर रोक दिया और 5.2 ओवर शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
1987 में फिर इंग्लैंड से मुकाबला
इंग्लैंड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल में 257/6 का स्कोर बनाया. ये मैच भारत 35 रन से हार गया.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
1992 का वर्ल्ड कप
1992 के वर्ल्ड कप में भारत नॉक आउट में नहीं पहुंच पाया था. ये प्रतियोगिता पाकिस्तान ने जीती थी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
1996 का विश्व कप
भारत 13 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हार गया. स्टेडियम में हंगामापूर्ण माहौल के कारण मैच को जब रोका गया तब टीम लगभग हार चुकी थी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
2003 वर्ल्ड कप
डरबन में हुए इस मैच में भारत ने केन्या को आसानी से हराया था. गांगुली ने 114 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
2011 वर्ल्ड कप
2007 में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद भारत ने 2011 में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया था.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
2015 वर्ल्ड कप
सिडनी में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था जिसमें कंगारूओं ने हर विभाग में खुद को बीस साबित करते हुए आसान जीत दर्ज की थी.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
2019 वर्ल्ड कप
ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुआ. भारत न्यूजीलैंड द्वारा सेट किए गए 240 रनों के टारगेट को भी हासिल नहीं कर सका था.
Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
View More Web Stories