India Daily Webstory

आखिर कौन हैं शोएब मलिक की पहली पत्नी आयशा, क्यों हुआ था तलाक


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/20 13:59:29 IST
शोएब मलिक ने किया निकाह

शोएब मलिक ने किया निकाह

    पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच निकाल कर लिया है.

India Daily
सना जावेद से हुआ निकाह

सना जावेद से हुआ निकाह

    आपको बता दें कि शोएब मलिक ने तिसरा निकाह पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से किया है.

India Daily
सानिया मिर्जा दूसरी पत्नी

सानिया मिर्जा दूसरी पत्नी

    सानिया मिर्जा उनकी दूसरी पत्नी थी. जबकि उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दिकी है, जिससे उन्होंने 2002 में निकाह किया था. वहीं, 2010 में उन्होंने सानिया से निकाह किया था.

India Daily
सानिया मिर्जा और आयशा सिद्दीकी

सानिया मिर्जा और आयशा सिद्दीकी

    सानिया मिर्जा और आयशा दोनों ही भारत की रहने वाली है. आयशा सिद्दीकी हैदराबाद की रहने वाली थी. वो पेशे से एक टीचर थीं.

India Daily
 सना जावेद

सना जावेद

    जबकि, शोएब की तीसरी पत्नी सना जावेद पाकिस्तान की ही हैं.

India Daily
शोएब और सानिया

शोएब और सानिया

    शोएब और सानिया के बीच तलाक हुआ या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं. पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी ने उन पर बिना तलाक दिए बिना सानिया से शादी करने का आरोप लगाया था.

India Daily
शोएब की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी

शोएब की पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी

    रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब ने पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी को तलाक के बदले 10 से 15 करोड़ रुपए दिए थे.

India Daily
आयशा सिद्दीकी

आयशा सिद्दीकी

    शोएब मलिक की तीसरी शादी के बीच उनकी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी की खूब चर्चा हो रही है.

India Daily
More Stories