विदेश में जन्मा, टीम इंडिया का स्टार बना, बैटिंग-बॉलिंग और फील्डिंग का था 'राजा'


India Daily Live
2024/09/14 09:33:18 IST

रॉबिन सिंह

    टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह 14 सितंबर 1963 को वेस्टइंडीज के ट्रिनिदाद में जन्में थे. आज वो अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Credit: Twitter

पूर्व वेस्टइंडीज चले गए थे

    रॉबिन सिंह के पूर्वज भारतीय मूल के थे, जो पिछले 150 साल से वेस्टइंडीज में रह रहे थे. इसलिए उनका जन्म वहीं हुआ था.

Credit: Twitter

बाएं हाथ के बल्लेबाज

    रोबिन बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज की भूमिका में थे. फील्डिंग में भी लाजवाब रहे.

Credit: Twitter

1982 में भारत आए

    रॉबिन ने अपनी स्कूलिंग वेस्टइंडीज में की और वहीं क्रिकेट खेला, फिर वो महज 19 साल की उम्र में 1982 वह मद्रास आ गए थे.

Credit: Twitter

यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से पढ़ाई

    रॉबिन ने भारत आने पर यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई शुरू की. एजुकेशन के दौरान ही क्रिकेट पर फोकस किया.

Credit: Twitter

1989 में नागरिकता मिली

    भारत आने के बाद रॉबिन चेन्नई के होकर ही रह गए. उन्होंने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेला. फिर 1989 में नागरिकता मिली तो टीम इंडिया में चुने गए.

Credit: Twitter

विंडीज के खिलाफ ही डेब्यू

    रॉबिन सिंह ने इंटरनेशनल करियर का आगाज अपने पूर्व देश वेस्टइंडीज के खिलाफ ही किया था.

Credit: Twitter

7 साल बाद वापसी

    डेब्यू सीरीज में रॉबिन सिंह को 2 मौके मिले, फिर टीम से बाहर हुए और वापसी में 7 साल लग गए.

Credit: Twitter

2001 में आखिरी मैच

    रॉबिन सिंह को 1996 में टाइटन कप के लिए दोबारा टीम इंडिया में लाया गया, फिर वो 2001 तक लगातार टीम का हिस्सा रहे.

Credit: Twitter

तीनों फॉर्मेट में जलवा

    रॉबिन उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग में जलवा दिखाया.

Credit: Twitter

क्रिकेट करियर

    रॉबिन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 136 वनडे खेले, जिनमें 25.95 के औसत से 2336 रन बनाए और 69 विकेट निकाले.

Credit: Twitter
More Stories