न्यूजीलैंड से लड़ाई की बारी, नेट्स में विराट कोहली की स्पेशल तैयारी
टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. लगभग ये तय है कि सेमी में एक बार फिर से भारत-न्यूजीलैंड भिड़ेंगे.
Credit: ________________________
भारत को भले ही नीदरलैंड से एक लीग मैच खेलना अभी बाकी है, तैयारी सेमीफाइनल की चल रही है.
Credit: ________________________
भारतीय टीम ने भी बड़े मैच से पहले तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को विराट ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया.
Credit: ________________________
विराट कोहली ने बेंगलुरु में शॉर्ट पिच और लेफ्ट आर्म स्पिनरों के सामने बल्लेबाजी की.
Credit: ________________________
न्यूजीलैंड की टीम में कई क्वालिटी के तेज गेंदबाज हैं. उनके पास गति और उछाल है. भारतीय बल्लेबाज इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.
Credit: ________________________
विराट कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने फंसते हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी गिरता है.
Credit: ________________________
15 नवंबर के दिन भारत का सामना मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
Credit: ________________________
सेमीफाइल मुकाबले से पहले भारत को 12 नवंबर को नीदरलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है.
Credit: ________________________
View More Web Stories