न्यूजीलैंड से लड़ाई की बारी, नेट्स में विराट कोहली की स्पेशल तैयारी


2023/11/11 09:35:06 IST

    टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. लगभग ये तय है कि सेमी में एक बार फिर से भारत-न्यूजीलैंड भिड़ेंगे.

Credit: ________________________

    भारत को भले ही नीदरलैंड से एक लीग मैच खेलना अभी बाकी है, तैयारी सेमीफाइनल की चल रही है.

Credit: ________________________

    भारतीय टीम ने भी बड़े मैच से पहले तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को विराट ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया.

Credit: ________________________

    विराट कोहली ने बेंगलुरु में शॉर्ट पिच और लेफ्ट आर्म स्पिनरों के सामने बल्लेबाजी की.

Credit: ________________________

    न्यूजीलैंड की टीम में कई क्वालिटी के तेज गेंदबाज हैं. उनके पास गति और उछाल है. भारतीय बल्लेबाज इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.

Credit: ________________________

    विराट कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के सामने फंसते हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी गिरता है.

Credit: ________________________

    15 नवंबर के दिन भारत का सामना मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Credit: ________________________

    सेमीफाइल मुकाबले से पहले भारत को 12 नवंबर को नीदरलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है.

Credit: ________________________

View More Web Stories