Travis Head ने तोड़ा डाला...फोड़ डाला, कहां दहशत में आए गेंदबाज!
India Daily Live
2024/07/26 12:36:22 IST
मेजर लीग क्रिकेट 2024
अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2024 चल रहा है, जिसमें ट्रेविस हेड वाशिंगटन फ्रीडम का हिस्सा हैं.
Credit: Twitterक्वालीफायर मैच
26 जुलाई को इस लीग का क्वालीफायर मुकाबला हुआ, जिसमें सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम की टीमें आमने सामने थीं.
Credit: Twitterमैच का हाल
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 19 ओवरों में 10 विकेट खोकर 145 रन किए थे. टीम के लिए हसन खान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे.
Credit: Twitter 146 रनों का टारेगट मिला था
146 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वाशिंगटन के लिए ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे.
Credit: Twitter10 चौके और 3 तूफानी छक्के
ट्रेविस हेड के बल्ले से 10 चौके और 3 तूफानी छक्के निकले, उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
Credit: Twitter फाइनल में ट्रेविस हेड की टीम
ट्रेविस हेड की टीम वाशिंगटन ने मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह पक्की करी है, जो 28 जुलाई को होना है.
Credit: Twitterलगातार 5वीं फिफ्टी
मेजर लीग क्रिकेट 2024 में ट्रेविस हेड की यह लगातार 5वीं फिफ्टी है. उनका बल्ले रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
Credit: Twitter7 मैचों में 250 रन
ट्रेविस हेड इस सीजन अब तक 7 मैचों में 41 की औसत से 250 रन बना चुके हैं और दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं.
Credit: Twitterआईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस के बल्ले ने तबाही मचाई थी, उन्होंने 15 मैचों में 567 रन कूट दिए थे.
Credit: Twitter