वो 11 खिलाड़ी, जो क्रिकेटर से बने राजनेता
Bhoopendra Rai
2023/12/29 12:53:09 IST
1. मंसूर अली खान पटौदी
पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान कांग्रेस से जुड़े और 2 बार लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्हें दोनों बार हार मिली. जिसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली.
2. नवजोत सिंह सिद्धू
यह दिग्गज राजनीति में अपना जौहर दिखा चुके हैं. उन्होंने BJP की टिकट पर साल 2004 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. 2014 तक वह सासंद रहे. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए.
3. कीर्ति आजाद
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने बिहार के दरभंगा से बीजेपी की सीट पर तीन बार सांसद चुने गए. बाद में बीजेपी छोड़कर वह कांग्रेस में गए और झारखंड की धनबाद से चुनाव हार गए. फिर साल 2022 में उन्होंने टीएमसी ज्वाइन की.
4. चेतन चौहान
यह दिग्गज उत्तर प्रदेश के अमरोहा क्षेत्र से सांसद रह चुका है. साल 19991 में उन्होंने चुनाव जीता था. 2017 में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते और योगी सरकार में मंत्री बनाए गए. कोरोना के चलते उनका निधन हो गया था.
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने 2009 में कांग्रेस की टिकट पर यूपी के मुरादाबाद से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. 2023 में तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा और हार गए.
6. अशोक डिंडा
पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने संन्यास के बाद 2021 में बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मोयना सीट से चुनाव लड़ा और 1260 वोटों से जीत दर्ज की.
7. गौतम गंभीर
क्रिकेटर से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने बीजेपी का दामन थामा और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बने हैं. वह फिलहाल कमेंट्री करते भी नजर आते हैं.
8. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने संन्यास के बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामा और राजनीति में कदम रखा. क्रिकेट के इस दिग्गज को पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा है.
9. मोहम्मद कैफ
क्रिकेट से संन्यास के बाद स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कांग्रेस ज्वाइन की. 2014 के लोकसभा चुनाव में वह फूलपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी.
10. मनोज तिवारी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास के बाद तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की. वह 35 साल की उम्र में शिबपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीते और बंगाल के खेल मंत्री बने.
11. अंबाती रायडू
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास के बाद आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी YSRCP का दामन थामा है. वह लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.