डेब्यू के वक्त जो पैदा भी नहीं हुए थे, अब उन खिलाड़ियों के साथ खेलेगा ये दिग्गज


Gyanendra Sharma
2024/02/01 22:54:52 IST

विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है.

जेम्स एंडसरन रचेंगे इतिहास

    भारत के खिलाफ दो फरवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट में मैदान पर कदम रखते ही जेम्स एंडसरन इतिहास बना देंगे.

लगातार 22वें साल खेलेंगे एंडरसन

    इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद लगातार 22वें साल जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे.

41 साल की उम्र में खेल रहे

    41 साल की उम्र में बतौर तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखना किसी बड़े कारनामे से कम नहीं है.

कमाल का रिकॉर्ड

    जेम्स एंडरसन के नाम एक कमाल का रिकॉर्ड भी हो गया है, उन्होंने अपने करियर के पिछले 22 साल में लगातार कोई ना कोई टेस्ट खेला है.

जेम्स एंडरसन का टेस्ट डेब्यू

    विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जो प्लेइंग-11 घोषित की है, उसमें दो नाम ऐसे भी हैं जो जेम्स एंडरसन के टेस्ट डेब्यू के बाद पैदा हुए थे

रेहान अहमद

    जेम्स एंडरसन ने अपना टेस्ट डेब्यू 22 मई, 2003 को किया था. जबकि शोएब बशीर का जन्म 13 अक्टूबर, 2003 और रेहान अहमद का जन्म 13 अगस्त, 2004 को हुआ था.

184वां टेस्ट

    जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर का ये 184वां मैच होगा, वो पहले से ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर हैं.

More Stories