वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए ये 5 दिग्गज, लिस्ट में भारत के 2 हीरो
India Daily Live
2024/07/26 09:16:54 IST
मॉडर्न क्रिकेट
चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20 आजकल शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं रह गई.
Credit: Twitterएक भी शतक नहीं
आज हम आपके लिए उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका क्रिकेट में बड़ा नाम है, लेकिन वो वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए.
Credit: Twitter1. एल्विन कालीचरण
वेस्टइंडीज के स्टार बैटर रहे. 66 टेस्ट में 12 शतक बनाए, लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए. 31 मैचों में उनके बैट से 6 फिफ्टी ही निकल पायीं.
Credit: Twitter2. ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वे 100 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं निकला. 105 वनडे में उनके नाम 1560 रन हैं.
Credit: Twitter3. रॉबिन उथप्पा
इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2006 से 2015 के बीच 46 वनडे में 934 रन किए. उनके बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं आई. 42 पारियों में 6 फिफ्टी बस हैं.
Credit: Twitter4. चेतेश्वर पुजारा
इस खिलाड़ी ने टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है, लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए. पुजारा ने 5 वनडे में सिर्फ 51 रन ही बनाए हैं.
Credit: Twitter5. मिस्बाह उल हक
मिस्बाह पाकिस्तान के हिटर रहे हैं, उन्होंने 2002 से 2015 के 162 वनडे खेले, लेकिन शतक नहीं लगा पाए. उनके नाम 42 फिफ्टी के दम पर 5122 रन हैं.
Credit: Twitter