PAK की हार के 5 गुनहगार! जिन्होंने पहले ही मैच में डुबोई लुटिया


India Daily Live
2024/06/07 12:47:58 IST

टी20 विश्व कप 2024

    1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में शुरू हुए टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम अपना पहला ही मैच हार गई है.

Credit: Twitter

अमेरिका की जीत

    6 जून को हुए मुकाबले में अमेरिका टीम ने सुपर ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की.

Credit: Twitter

मैच का हाल

    20 ओवरों में 5 विकेट पर पाक ने 159 रन किए थे, जवाब में अमेरिका 3 विकेट खोकर स्कोर बराबर किया, फिर सुपर ओवर में USA ने जीत दर्ज की.

Credit: Twitter

पाकिस्तान के 5 बड़े विलेन

    इस मैच में पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे, जो टीम की हार के सबसे बड़े विलने भी साबित हुए हैं.

Credit: Twitter

1. मोहम्मद रिजवान

    रिजवान टीम के भरोसेमंद प्लेयर हैं, लेकिन इस मैच में 8 गेंदों पर महज 9 रन बनाए. डिफेंड करने के चक्कर में कैच आउट हुए.

Credit: Twitter

2. फखर जमान

    जिस वक्त बैटिंग करने आए थे, उस समय टीम को एक साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन वो गलत शॉट खेलकर आउट हुए. फखर ने 7 गेंदों पर 11 रन बनाए.

Credit: Twitter

3. उस्मान खान

    PSL 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाला ये खिलाड़ी पहले मैच में फ्लॉप रहा. छक्का मारने के चक्कर में वो गलत शॉट खेले और विकेट दे गए. उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए.

Credit: Twitter

4. इफ्तिखार अहमद

    इफ्तिखार अहमद ने सुपर ओवर में कुछ नहीं कर पाए. एक चौक लगाकर वो आउट हुए और पाकिस्तान 18 रन चेज नहीं कर पाई.

Credit: Twitter

5. आजम खान

    आजम खान का खाता नहीं खुला. वे पहली गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में LBW हो गए. वे छठवें नंबर पर उतरे थे.

Credit: Twitter
More Stories