Babar Azam ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1


India Daily Live
13 May 2024

बाबर आजम

    पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है.

सबसे ज्यादा मैच

    बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.

दूसरा टी20

    बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर यह उपलब्धि हासिल की.

78 में से 45 जीते

    बाबर ने पाकिस्तान के लिए 78 मैचों में कप्तानी और 45 जीते.

दूसरे नंबर पर कौन

    बाबर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा हैं, जिन्होंने 44 मैच जीते हैं.

करियर

    बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 116 मैच खेले हैं.

कुल रन

    टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 40.84 की औसत से 3880 रन हैं.

शतक और फिफ्टी

    बाबर आजम टी20 करियर में 3 शतक और 35 फिफ्टी जमा चुके हैं.

विश्व कप 2024

    बाबर ने 2016 में टी20 डेब्यू किया था. वे टी20 विश्व कप 2024 में वो कप्तानी करते दिखेंगे.

More Stories