India Daily Webstory

बेटा टीम इंडिया का स्टार, बाप सड़क पर रहा ढो रहा सिलेंडर


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/01/27 22:39:56 IST
रिंकू सिंह टीम के नए सितारे

रिंकू सिंह टीम के नए सितारे

    भारतीय क्रिकेट में कई नए सितारे आए है. ऐसा ही एक स्टार हैं रिंकू सिंह. पिछले एक साल में वे टीम इंडिया के वाइट बॉल फॉर्मेट में फिनिशर बन गए हैं.

India Daily
डेब्यू के बाद बने सनसनी

डेब्यू के बाद बने सनसनी

    रिंकू सिंह ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इसके बाद से वे सनसनी बने हुए.

India Daily
बनाई अलग पहचान

बनाई अलग पहचान

    अपने धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर रिंकू ने भारत को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है.

India Daily
पिता सिलेंडर डिलीवरी करते हैं

पिता सिलेंडर डिलीवरी करते हैं

    इसके बाद भी रिंकू सिंह ते पिता सिलेंडर डिलीवरी की अपनी जॉब नहीं छोड़ी है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

India Daily
रिंकू करते हैं मदद

रिंकू करते हैं मदद

    रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी करते हैं. रिंकू भी उनकी मदद करते हैं.

India Daily
अलीगढ़ के रिंकू

अलीगढ़ के रिंकू

    रिंकू का परिवार यूपी के अलीगढ़ में रहता है. उनके परिवार माता-पिता के अलावा एक बहन हैं.

India Daily
टी20 वर्ल्ड कप पर नजर

टी20 वर्ल्ड कप पर नजर

    रिंकू की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए दो वनडे औऱ 15 टी20 मैच खेले हैं. अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

India Daily
More Stories