India Daily Webstory

IPL के बाद टीम इंडिया का स्टार बना बेटा, माता-पिता टूटे-फूटे मकान में रहते हैं


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/01/11 23:24:33 IST
रिंकू सिंह नए स्टार

रिंकू सिंह नए स्टार

    रिंकू सिंह टीम के नए स्टार बन गए हैं. टी20 फॉर्मेट में रिंकू फिनिशर का रोल निभा रहे हैं.

India Daily
एक ओवर में पांच छक्का लगा चर्चा में आए

एक ओवर में पांच छक्का लगा चर्चा में आए

    आईपीएल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रिंकू सिंह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने छह बॉल पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

India Daily
आईपीएल के दम पर टीम में मिली जगह

आईपीएल के दम पर टीम में मिली जगह

    आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. लेकिन आज भी उनके माता-पिता खान चंद व मीणा देवी गोविला गैस एजेंसी के बने क्वार्टर में रहते हैं.

India Daily
क्यों पुराने मकान में रहते हैं माता-पिता

क्यों पुराने मकान में रहते हैं माता-पिता

    रिंकू सिंह देश के नामी क्रिकेटर बन गए हैं. रिंकू सिंह ने एक बड़ा मकान भी बनवा लिया है. लेकिन आज भी इस पुराने मकान से उनके माता पिता का लगाव है.

India Daily
सिलेंडर ढोने का काम

सिलेंडर ढोने का काम

    रिंकू सिंह अपने माता-पिता के साथ इसी क्वार्टर में रहकर पले- बढ़े. साथ ही उन्होंने पिता के साथ सिलेंडर ढोने का भी काम किया था.

India Daily
पिता ने सिलेंडर का काम जारी रखा है

पिता ने सिलेंडर का काम जारी रखा है

    हर सुविधा होने के बावजूद आज भी रिंकू सिंह के माता-पिता गोविला गैस एजेंसी में बने पुराने क्वार्टर में रह रहे हैं और अभी भी उनके पिता सिलेंडर का काम कर रहे हैं.

India Daily
दो कमरों का क्वार्टर

दो कमरों का क्वार्टर

    दोनों बेहद साधारण लाइफ जी रहे हैं. दो कमरों के बने छोटे से क्वार्टर में अपनी पत्नी के साथ वह शुरू से रहते हुए आए हैं.

India Daily
रिंकू के पिता ने क्या कहा?

रिंकू के पिता ने क्या कहा?

    इस मकान के बारे में रिंकू के पिता ने कहा-मैं अलीगढ़ में सबसे पहले इसी गैस गोदाम में रहा था. इन्हीं क्वार्टर में रहकर मैंने अपने बच्चों को पढ़ाया है.

India Daily
More Stories