SA vs AFG Dream11 Team: अफ्रीकी कप्तान, अफगानी उप-कप्तान, ये है बेस्ट ड्रीम-11 टीम


2023/11/10 08:07:15 IST

    दोनों टीम का ये आखिरी लीग मैच है. अफ्रीका पहले से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. अफगानिस्तान के दरवाजे लगभग बंद है.

Credit: ___________________________

अफगानिस्तान ने कई टीम को चौंकाया

    अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में कई टीमों को चौंकाया है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया हारते-हारते बचा था.

Credit: ___________________________

बेस्ट ड्रीम 11

    हम आपको साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान बेस्ट ड्रीम 11 टीम के बारे में बताएंगे.

Credit: ___________________________

कप्तान

    साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटन डिकॉक कमाल के फॉर्म में है. टूर्नामेंट में 4 शतक लगा चुके डिकॉक को कप्तान बना सकते हैं.

Credit: ___________________________

उप-कप्तान

    इब्राहिम जादरान को उप-कप्तान बना सकते हैं. जादरान ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था.

Credit: ___________________________

विकेटकीपर

    क्विंटन डीकॉक को आंख बंद कर के विकेटकीपर चुने.

Credit: ___________________________

बल्लेबाज

    रहमानुल्लाह गुरबाज , रासी वान डर दुसें , रहमत शाह, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन

Credit: ___________________________

ऑलराउंडर

    ऑलराउंडर के तौर पर अफ्रीका के मार्को यान्सन को अपनी टीम में चुन सकते हैं.

Credit: ___________________________

गेंदबाज

    राशिद खान, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

Credit: ___________________________

View More Web Stories