India Daily Webstory

World Cup 2023: फाइनल की हार पर Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2023/12/13 13:37:21 IST
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

    वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार कभी भुलाई नहीं जा सकती. उस हार से सिर्फ फैंस ही नहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश थे.

India Daily
खुलकर बात की

खुलकर बात की

    पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में मिली हार पर पहली बार खुलकर बातचीत की है.

India Daily
मुश्किल है हार को भुलाना

मुश्किल है हार को भुलाना

    रोहित शर्मा ने बताया कि उस हार से बाहर निकलना बेहद मुश्किल रहा है. इसके लिए उन्होंने तमाम तरह के प्रयास किए हैं.

India Daily
आगे बढ़ना बहुत कठिन था

आगे बढ़ना बहुत कठिन था

    रोहित ने कहा 'फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था'. मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा.'

India Daily
सभी खिताब उठाने का सपना देख रहे थे

सभी खिताब उठाने का सपना देख रहे थे

    रोहित ने आगे बताया 'कि मैं फैंस और उन तमामल लोगों के लिए महसूस कर सकता हूं, वे सभी उस विश्व कप को उठाने का सपना देख रहे थे.'

India Daily
निराश होता हूं

निराश होता हूं

    रोहित ने बताया 'जब मैं विश्व कप के बारे में अधिक से अधिक सोचता हूं तो मुझे काफी निराशा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सफल नहीं हो पाए.

India Daily
फैंस ने मुझे ठीक किया

फैंस ने मुझे ठीक किया

    रोहित ने बताया कि 'लोग मेरे पास आ रहे हैं, मुझसे कह रहे हैं कि उन्हें टीम पर गर्व है, इससे मुझे अच्छा महसूस हुआ, उनके साथ-साथ मैं भी ठीक हो रहा था. मुझे लगा, ठीक है, ये ऐसी चीजें हैं जो आप सुनना चाहते हैं.'

India Daily
खिलाड़ी को समझना जरूरी है

खिलाड़ी को समझना जरूरी है

    रोहित ने बताया कि 'लोग जब यह समझते हैं कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा होगा और अपनी उस निराशा, उस गुस्से को बाहर नहीं लाते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'

India Daily
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा था भारत का सपना

ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा था भारत का सपना

    आपको बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था.

India Daily
More Stories