Ranji Trophy 2023: 23 चौके 5 छक्के: रणजी में गरजा 28 साल के बटैर का बल्ला, ठोका तिहरा शतक


रणजी ट्रॉफी 2024

    भारत के घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी 2024 में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है.

तन्मय अग्रवाल

    बीती 26 जनवरी को हैदराबाद टीम के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने तूफानी तिहरा शतक जमाया था.

नारायण जगदीसन

    अब तमिलनाडु के स्टार क्रिकेटर नारायण जगदीसन के बल्ले से भी ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली है.

321 रन बनाए

    नारायण जगदीसन ने 403 गेंदों पर 321 रन बनाए. उन्होंने 23 चौके 5 छक्के भी लगाए हैं.

प्रदोष पॉल-इंद्रजीत भी चमके

    तमिनाडु के लिए जगदीसन के अलावा प्रदोष पॉल ने 105, बाबा इंद्रजीत ने 123 रन बनाए.

तमिलनाडु vs चंडीगढ़

    दरअसल, तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के तहत कोयंबटूर में यह मैच खेला जा रहा है.

तमिलनाडु ने बनाए 610

    इस मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु ने 4 विकेट के नुकसान पर 610 रन बनाकर पारी घोषित की है.

मैच का हाल

    चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 111 रनों पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में उसने 89 रनों पर 3 विकेट खो दिए हैं

410 रन से पीछे चंडीगढ़

    चंडीगढ़ इस मुकाबले में अभी 410 रनों से पीछे चल रही है. उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है.

केकेआर का हिस्सा रह चुके

    तिहरा शतक जमाने वाले एन जगदीसन आईपीएल 2023 में केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं.

More Stories