राहुल द्रविड़ का बेटा है तैयार, इस टी20 लीग में दिखेगा जलवा
India Daily Live
2024/07/26 07:45:40 IST
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और स्टार बैटर रहे राहुल द्रविड़ का बेटा क्रिकेट में धमला मचाने के लिए तैयार हो गया है.
Credit: Twitterमहाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग
पूर्व भारतीय क्रिकेट राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अब महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेलते दिखेंगे.
Credit: Twitter50 हजार में खरीदा
समित द्रविड़ को मैसूर वॉरियर्स की टीम ने नीलामी के दौरान 50 हजार रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitterसमित दाएं हाथ के बैटर
18 साल के हो चुके समित दाएं हाथ के मिलिड ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वो मीडियम पेसर गेंदबाज भी कर लेते हैं.
Credit: Twitter15 सितंबर से आगाज
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग का आगाज 15 सितंबर 2024 से होने जा रहा है. मैसूर की टीम पिछले सीजन की उपविजेता है.
Credit: Twitterकूच बिहार ट्रॉफी
समित पटेल कर्नाटक की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने इस सीजन की कूच बिहार ट्रॉफी अपने नाम की थी.
Credit: Twitterकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ इलेवन के लिए खेल चुके
समित इस साल की शुरुआत में मेहमान लंकाशायर टीम के खिलाफ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ इलेवन के लिए भी खेल चुके हैं.
Credit: Twitterक्या बोली टीम
मैसूर वॉरियर्स की टीम ने कहा 'समित को हमारी टीम में शामिल करना अच्छा है, क्योंकि उसने केएससीए के लिए विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.'
Credit: Twitterमैसूर वॉरियर्स में यह खिलाड़ी
मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर हैं. इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आने वाले हैं.
Credit: Twitterटूर्नामेंट की छह टीम
गुलबर्गा मिस्टिक्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, मैसूर वॉरियर्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स
शिवमोग्गा लायंस
Credit: Twitterमैसूर वॉरियर्स टीम
करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ.
Credit: Twitter