India Daily Webstory

राहुल द्रविड़ का बेटा है तैयार, इस टी20 लीग में दिखेगा जलवा


India Daily Live
India Daily Live
2024/07/26 07:45:40 IST
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़

    टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और स्टार बैटर रहे राहुल द्रविड़ का बेटा क्रिकेट में धमला मचाने के लिए तैयार हो गया है.

India Daily
Credit: Twitter
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग

    पूर्व भारतीय क्रिकेट राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ अब महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग खेलते दिखेंगे.

India Daily
Credit: Twitter
50 हजार में खरीदा

50 हजार में खरीदा

    समित द्रविड़ को मैसूर वॉरियर्स की टीम ने नीलामी के दौरान 50 हजार रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है.

India Daily
Credit: Twitter
समित दाएं हाथ के बैटर

समित दाएं हाथ के बैटर

    18 साल के हो चुके समित दाएं हाथ के मिलिड ऑर्डर बल्लेबाज हैं. वो मीडियम पेसर गेंदबाज भी कर लेते हैं.

India Daily
Credit: Twitter
15 सितंबर से आगाज

15 सितंबर से आगाज

    महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग का आगाज 15 सितंबर 2024 से होने जा रहा है. मैसूर की टीम पिछले सीजन की उपविजेता है.

India Daily
Credit: Twitter
कूच बिहार ट्रॉफी

कूच बिहार ट्रॉफी

    समित पटेल कर्नाटक की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने इस सीजन की कूच बिहार ट्रॉफी अपने नाम की थी.

India Daily
Credit: Twitter
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ इलेवन के लिए खेल चुके

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ इलेवन के लिए खेल चुके

    समित इस साल की शुरुआत में मेहमान लंकाशायर टीम के खिलाफ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ इलेवन के लिए भी खेल चुके हैं.

India Daily
Credit: Twitter
क्या बोली टीम

क्या बोली टीम

    मैसूर वॉरियर्स की टीम ने कहा 'समित को हमारी टीम में शामिल करना अच्छा है, क्योंकि उसने केएससीए के लिए विभिन्न आयु-समूह टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.'

India Daily
Credit: Twitter
मैसूर वॉरियर्स में यह खिलाड़ी

मैसूर वॉरियर्स में यह खिलाड़ी

    मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर हैं. इस टीम में प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आने वाले हैं.

India Daily
Credit: Twitter

टूर्नामेंट की छह टीम

    गुलबर्गा मिस्टिक्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, मैसूर वॉरियर्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स शिवमोग्गा लायंस

Credit: Twitter

मैसूर वॉरियर्स टीम

    करुण नायर, कार्तिक सीए, मनोज भंडागे, कार्तिक एस यू, सुचित जे, गौतम के, विद्याधर पाटिल, वेंकटेश एम, हर्षिल धर्माणी, गौतम मिश्रा, धनुष गौड़ा, समित द्रविड़, दीपक देवाडिगा, सुमित कुमार, स्मयन श्रीवास्तव, जैस्पर ईजे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सरफराज अशरफ.

Credit: Twitter
More Stories