India Daily Webstory

PAK कप्तान मसूद से अटपटा सवाल, अब जाएगी रमीज राजा की नौकरी?


India Daily Live
India Daily Live
2024/10/27 13:22:21 IST
रमीज राजा

रमीज राजा

    पूर्व पीसीबी प्रमुख रमीज राजा मुश्किल में पड़ सकते हैं. उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद से कुछ ऐसा सवाल किया, जिससे बोर्ड खुश नहीं है.

India Daily
Credit: Twitter
इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत

इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत

    शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान ने लगातार छह मैच गंवाए और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहली जीत दर्ज की.

India Daily
Credit: Twitter
कई स्टार बाहर

कई स्टार बाहर

    पाकिस्तान को यह जीत तब मिली जब पीसीबी ने साहसिक फैसले लेते हुए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर कर दिया.

India Daily
Credit: Twitter
क्या है मामला

क्या है मामला

    इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद इंटरव्यू दे रहे थे, तभी रमीज राजा ने एंकर को रोका और कुछ ऐसा कह दिया जिस पर बवाल मचा हुआ है.

India Daily
Credit: Twitter
पूछा था ये सवाल

पूछा था ये सवाल

    रमीज राजा ने शान मसूद से कहा, 'लगातार 6 हार को आपने कैसे हासिल किया? इतना कहकर रमीज राजा हंसने लगे. लेकिन शान मसूद ने बहुत ही सौम्य तरीके से इसका जवाब देकर बात को खत्म किया.

India Daily
Credit: Twitter
कप्तान मसूद ने क्या कहा?

कप्तान मसूद ने क्या कहा?

    कप्तान शान मसूद ने जवाब में कहा 'रमीज भाई, हमें इस जीत की जरूरत थी, देश को इस जीत की जरूरत थी, और मैं वास्तव में खुश हूं कि पाकिस्तान जीत गया.'

India Daily
Credit: Twitter
क्यों कसा तंज

क्यों कसा तंज

    इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से पहले पाकिस्तानी टीम ने शान मसूद की कप्तानी में 6 टेस्ट और 2 सीरीज को गंवाई थी. इसे लेकर ही रमीज राजा ने मसूद पर तंज कसा था.

India Daily
Credit: Twitter
बोर्ड खुश नहीं

बोर्ड खुश नहीं

    अब ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि रमीज राजा ने जिस तरह से लाइव टीवी पर नेशनल टीम के कप्तान पर तंज कसा, उससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं है.

India Daily
Credit: Twitter
बाबर के समर्थक

बाबर के समर्थक

    रमीज राजा को बाबर आजम का समर्थक माना जाता है, वो कई मौकों पर बाबर आजम का खुलकर सपोर्ट कर चुके हैं.

India Daily
Credit: Twitter

बाबर का सपोर्ट करते रहे हैं रमीज

    इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से जब बाबर को बाहर किया गया तब भी रमीज राजा ने अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट के ब्रांड हैं, इससे बोर्ड को नुकसान हो सकता है.

Credit: Twitter

4 साल बाद मिली जीत

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शान मसूद की कप्तानी इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पटक दिया. पिछले 4 साल में पाकिस्तानी टीम अपने घर में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही.

Credit: Twitter

एक्शन लेने की तैयारी

    पीसीबी कथित तौर पर रमीज के गैर-पेशेवर रवैये से खुश नहीं है और पूर्व खिलाड़ी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है.

Credit: Twitter

ये एक्शन लिया जा सकता है

    क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, रमीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल से प्रतिबंधित किया जा सकता है.

Credit: Twitter
More Stories