दूसरी बार पिता बनने वाला है ये स्टार गेंदबाज, Wife ने दी गुड न्यूज
India Daily Live
2024/08/21 14:29:24 IST
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर बहुत जल्द खुशखबरी आने वाली है.
Credit: Twitterवाइफ ने गुड न्यूज दी
इस स्टार क्रिकेटर की वाइफ बैकी कमिंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह गुड न्यूज दी है.
Credit: Twitter2021 में हुआ था बेटा
यह दूसरी बार होगा जब पैट कमिंस पिता बनेंगे. अक्टूबर 2021 में इस कपल के घर एक बेटे ने जन्म लिया था.
Credit: Twitter2020 में की थी सगाई
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2020 में सगाई की थी. 2021 में बेटा हुआ.
Credit: Twitter2022 में शादी
इस कपल ने सगाई के 2 साल बाद यानी अगस्त 2022 में शादी रचाई थी. अब कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
Credit: Twitterवाइफ बैकी ने क्या कहा
पैट कमिंस की वाइफ बैकी ने लिखा, "हमें आप सबके साथ खुशखबरी सुनाने में बहुत उत्साह महसूस हो रहा है. हम अपने बच्चे से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. इससे हमारे जीवन में एक नयापन आने वाला है."
Credit: Twitter8 हफ्तों के ब्रेक पर हैं कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस वक्त क्रिकेट से 8 हफ्तों के ब्रेक पर हैं. वो भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार करेंगे.
Credit: Twitterकब होगी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी को शुरू होगा.
Credit: Twitter2023 शानदार रहा था
कमिंस के लिए साल 2023 शानदार रहा था, उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी.
Credit: Twitterविश्व कप जिताया
इसी साल कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने वनडे विश्व कप 2023 जीता था, ये टीम का छठवां विश्व कप खिताब था.
Credit: TwitterIPL 2024
विश्व कप 2023 जीतने के बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को फाइनल में पहुंचाया था.
Credit: Twitter