Paris Paralympic 2024: वो 5 धुरंधर जो भारत को दिला सकते हैं मेडल
India Daily Live
2024/08/29 13:10:38 IST
पेरिस पैरालंपिक 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 का मंच तैयार है. 28 अगस्त को ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई. इन खेलों का समापन 8 सितंबर को होगा.
Credit: Twitter25 मेडल का टारगेट
टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ कुल 19 मेडल जीते थे, इस बार 25 मेडल्स का टारगेट है.
Credit: Twitterमेडल दिलाएंगे ये एथलीट
हम आपके लिए उन एथलीट्स के बारे में बता रहे हैं, जो देश को मेडल दिला सकते हैं. पहले भी यह एथलीट कमाल कर चुके हैं.
Credit: Twitter1. अवनि लेखरा, पैरा शूटर
टोक्यो पैरालंपिक में अवनि ने गोल्ड जीता था. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में कमाल किया था. इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद है.
Credit: Twitter 2. सुमित अंतिल, जेवलिन थ्रोअर
टोक्यो पैरालिंपिक में 68.55 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, इस बार भी देश को उनसे गोल्ड की ही उम्मीद है.
Credit: Twitter3. कृष्णा नागर, बैडमिंटन प्लेयर
भारत के स्टार पैर बैडमिंटन प्लेयर कृष्णा ने टोक्यो में पुरुषों के सिंगल में गोल्ड जीता था, इस बार भी उनसे देश को इतिहास दोहराने की उम्मीद है.
Credit: Twitter4. भाग्यश्री जाधव, शॉट पुट प्लेयर
भाग्यश्री जाधव शॉट पुट प्लेयर हैं. उनसे देश को मेडल की उम्मीद है. इस एथलीट ने एशियन पैरा गेम्स में एफ 34 श्रेणी में महिलाओं की शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था.
Credit: Twitter5. सुहास यतिराज
बैडमिंटन प्लेयर सुहास यतिराज टोक्यो में हुए पिछले पैरालंपिक खेलों सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. वो इस बार मेन्स सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में भाग लेंगे. उनसे देश को मेडल की उम्मीद है.
Credit: Twitter