India Daily Webstory

Paris Paralympic 2024: वो 5 धुरंधर जो भारत को दिला सकते हैं मेडल


India Daily Live
India Daily Live
2024/08/29 13:10:38 IST
पेरिस पैरालंपिक 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024

    पेरिस पैरालंपिक 2024 का मंच तैयार है. 28 अगस्त को ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई. इन खेलों का समापन 8 सितंबर को होगा.

India Daily
Credit: Twitter
25 मेडल का टारगेट

25 मेडल का टारगेट

    टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ कुल 19 मेडल जीते थे, इस बार 25 मेडल्स का टारगेट है.

India Daily
Credit: Twitter
मेडल दिलाएंगे ये एथलीट

मेडल दिलाएंगे ये एथलीट

    हम आपके लिए उन एथलीट्स के बारे में बता रहे हैं, जो देश को मेडल दिला सकते हैं. पहले भी यह एथलीट कमाल कर चुके हैं.

India Daily
Credit: Twitter
1. अवनि लेखरा, पैरा शूटर

1. अवनि लेखरा, पैरा शूटर

    टोक्यो पैरालंपिक में अवनि ने गोल्ड जीता था. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग इवेंट में कमाल किया था. इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद है.

India Daily
Credit: Twitter
 2. सुमित अंतिल, जेवलिन थ्रोअर

2. सुमित अंतिल, जेवलिन थ्रोअर

    टोक्यो पैरालिंपिक में 68.55 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, इस बार भी देश को उनसे गोल्ड की ही उम्मीद है.

India Daily
Credit: Twitter
3. कृष्णा नागर, बैडमिंटन प्लेयर

3. कृष्णा नागर, बैडमिंटन प्लेयर

    भारत के स्टार पैर बैडमिंटन प्लेयर कृष्णा ने टोक्यो में पुरुषों के सिंगल में गोल्ड जीता था, इस बार भी उनसे देश को इतिहास दोहराने की उम्मीद है.

India Daily
Credit: Twitter
4. भाग्यश्री जाधव, शॉट पुट प्लेयर

4. भाग्यश्री जाधव, शॉट पुट प्लेयर

    भाग्यश्री जाधव शॉट पुट प्लेयर हैं. उनसे देश को मेडल की उम्मीद है. इस एथलीट ने एशियन पैरा गेम्स में एफ 34 श्रेणी में महिलाओं की शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता था.

India Daily
Credit: Twitter
5. सुहास यतिराज

5. सुहास यतिराज

    बैडमिंटन प्लेयर सुहास यतिराज टोक्यो में हुए पिछले पैरालंपिक खेलों सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. वो इस बार मेन्स सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में भाग लेंगे. उनसे देश को मेडल की उम्मीद है.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories