India Daily Webstory

स्वीमिंग में कुल 30 लोग, 30वें नंबर पर आया पाकिस्तान


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/07/29 18:39:18 IST
Paris Olympics

आखिरी आने की आदत

    ऐसा लगता कि मानो पाकिस्तान को हर क्षेत्र में नीचे से प्रथम स्थान लाने की आदत हो गई है.

India Daily
Credit: Paris Olympics
Paris Olympics

ओलंपिक में पाक तैराकों का शर्मनाक प्रदर्शन

    पेरिस ओलंपिक्स में पाकिस्तान के दो तैराकों अहमद दुर्रानी और जहांआरा नबी का सफर खत्म हो चुका है.

India Daily
Credit: Paris Olympics
Paris Olympics

आखिरी स्थान पर रहे दुर्रानी

    पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स में दुर्रानी अंतिम और जहांआरा नबी महिलाओं में 26वें स्थान पर रहीं.

India Daily
Credit: Paris Olympics
Paris Olympics

नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं दुर्रानी

    बता दें कि अहमद दुर्रानी पाक के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं. उनका बेस्ट रिकॉर्ड 1 मिनट 55 सेकंड है.

India Daily
Credit: Paris Olympics
Paris Olympics

1.58 सेकंड में खत्म की रेस

    दुर्रानी अपनी हीट में चार तैराकों में से चौथे स्थान पर रहे उन्होंने अपनी रेस 1 मिनट 58.67 सेकंड में खत्म की.

India Daily
Credit: Paris Olympics
Paris Olympics

भारत ने पछाड़ा

    इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से 14 साल की धीनिधि देसिंघु ने भी हिस्सा लिया था जो 2:06.96 पर खत्म कर नबी से आगे रहीं.

India Daily
Credit: Paris Olympics
paris olympics

पाकिस्तान की ओर से 7 खिलाड़ी

    बता दें कि पाकिस्तान की ओर से 7 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई किया है.

India Daily
Credit: paris olympics
PARIS OLYMPICS

मेडल लिस्ट में भारत बनाम पाक

    मेडल की बात करें तो भारत ने अब तक 1 मेडल जीता है जबकि पाकिस्तान अभी शून्य पर है.

India Daily
Credit: PARIS OLYMPICS
More Stories