स्वीमिंग में कुल 30 लोग, 30वें नंबर पर आया पाकिस्तान


Sagar Bhardwaj
2024/07/29 18:39:18 IST

आखिरी आने की आदत

    ऐसा लगता कि मानो पाकिस्तान को हर क्षेत्र में नीचे से प्रथम स्थान लाने की आदत हो गई है.

Credit: Paris Olympics

ओलंपिक में पाक तैराकों का शर्मनाक प्रदर्शन

    पेरिस ओलंपिक्स में पाकिस्तान के दो तैराकों अहमद दुर्रानी और जहांआरा नबी का सफर खत्म हो चुका है.

Credit: Paris Olympics

आखिरी स्थान पर रहे दुर्रानी

    पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स में दुर्रानी अंतिम और जहांआरा नबी महिलाओं में 26वें स्थान पर रहीं.

Credit: Paris Olympics

नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं दुर्रानी

    बता दें कि अहमद दुर्रानी पाक के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं. उनका बेस्ट रिकॉर्ड 1 मिनट 55 सेकंड है.

Credit: Paris Olympics

1.58 सेकंड में खत्म की रेस

    दुर्रानी अपनी हीट में चार तैराकों में से चौथे स्थान पर रहे उन्होंने अपनी रेस 1 मिनट 58.67 सेकंड में खत्म की.

Credit: Paris Olympics

भारत ने पछाड़ा

    इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से 14 साल की धीनिधि देसिंघु ने भी हिस्सा लिया था जो 2:06.96 पर खत्म कर नबी से आगे रहीं.

Credit: Paris Olympics

पाकिस्तान की ओर से 7 खिलाड़ी

    बता दें कि पाकिस्तान की ओर से 7 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई किया है.

Credit: paris olympics

मेडल लिस्ट में भारत बनाम पाक

    मेडल की बात करें तो भारत ने अब तक 1 मेडल जीता है जबकि पाकिस्तान अभी शून्य पर है.

Credit: PARIS OLYMPICS
More Stories