दिवाली पार्टी में लगाना है देसी तड़का? नीता अंबानी के ये लुक्स करें कॉपी


Babli Rautela
2025/10/19 11:51:33 IST

नीता अंबानी का फैशन स्टेटमेंट

    नीता अंबानी अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनके हर लुक में क्लास और एलिगेंस झलकता है. इस दिवाली, उनके इन खास लुक्स से प्रेरणा लें.

Credit: Instagram

रानी पिंक सूट

    नीता का रानी पिंक सूट साइड चोटी, बिंदी और न्यूड लिपस्टिक के साथ बेहद प्यारा लगता है. यह लुक युवा और ट्रेंडी है.

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

    दिवाली पार्टी के लिए नीता की सीक्वेंस साड़ी और क्लासिक बन वाला लुक कॉपी करें. यह एलिगेंट और ग्लैमरस है.

Credit: Instagram

कांचीवरम साड़ी

    पहली दिवाली के लिए नीता की हैवी रेड कांचीवरम साड़ी परफेक्ट है. बन हेयरस्टाइल और चोकर नेकपीस के साथ यह लुक रॉयल टच देता है.

Credit: Instagram

हर लुक में परफेक्शन

    नीता अंबानी का हर लुक उनके आत्मविश्वास और स्टाइल का प्रतीक है. इस दिवाली उनके इन लुक्स से प्रेरणा लेकर बनें सबसे खास.

Credit: Instagram

नेवी ब्लू साड़ी का जादू

    नीता की नेवी ब्लू साड़ी बेहद खूबसूरत है. खुले बाल और सिंगल बैंगल के साथ यह लुक सिंपल लेकिन आकर्षक है.

Credit: Instagram

खादी साड़ी की सादगी

    50+ महिलाओं के लिए नीता का ऑफ-व्हाइट खादी साड़ी लुक बेहतरीन है. लाइट मेकअप और बन के साथ यह लुक हर मौके पर छा जाता है.

Credit: Instagram

गोल्डन टीश्यू साड़ी

    नीता की गोल्डन टीश्यू साड़ी और मैचिंग ब्लाउज रानी हार के साथ स्टनिंग लगता है. यह लुक त्योहारों के लिए आदर्श है.

Credit: Instagram
More Stories