India Daily Webstory

लॉर्ड्स में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले जो रूट की कितनी है नेटवर्थ?


Garima Singh
Garima Singh
2025/07/11 15:33:32 IST
joe Root

इंग्लिश क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज

    जो रूट, इस पीढ़ी के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक, इंग्लिश क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण खिलाडी हैं. 2025 तक, वह मैदान पर और नेट वर्थ में में शीर्ष पर बने हुए हैं.

India Daily
Credit: instagram
joe Root

फैब फोर का हिस्सा

    जो रूट को विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ "फैब फोर" में गिना जाता है. 13,214 टेस्ट रन के साथ, वह लाल गेंद के महारथी हैं.

India Daily
Credit: instagram
joe Root

जो रूट की कुल संपत्ति

    2025 में जो रूट की अनुमानित संपत्ति 30 लाख से 1 करोड़ डॉलर (25-80 करोड़ रुपये) के बीच है. उनकी आय का स्रोत अनुबंध, लीग और एंडोर्समेंट हैं.

India Daily
Credit: instagram
joe Root

ईसीबी का केंद्रीय अनुबंध

    जो रूट ईसीबी के केंद्रीय अनुबंध के तहत सालाना £133,000 से £181,000 (15,10,935-2,10,36,869 रुपए) कमाते हैं. इसमें प्रत्येक टेस्ट मैच की फीस शामिल नहीं है.

India Daily
Credit: instagram
joe Root

द हंड्रेड और आईपीएल

    जो रूट 'द हंड्रेड' में खेलते हैं और कभी-कभी 'आईपीएल' में भी हिस्सा लेते हैं. राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके अनुबंध ने उनकी आय बढ़ाई है.

India Daily
Credit: instagram
joe Root

बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट

    जो रूट न्यू बैलेंस, वाइटैलिटी हेल्थ, ब्रूट और ब्रूइन डॉल्फिन जैसे ब्रांड्स का समर्थन करते हैं, जो उनकी संपत्ति में बड़ा योगदान देते हैं.

India Daily
Credit: instagram
More Stories