Neeraj Chopra ने महज 26 साल में कमा लिए इतने करोड़ रुपए
India Daily Live
2024/08/14 12:16:57 IST
पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने देश को इकलौता सिल्वर मेडल दिलाया है.
Credit: Twitterनीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूक गए, लेकिन उन्होंने 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर जीता.
Credit: Twitter26 साल के हैं नीरज
नीरज चोपड़ा की उम्र अभी 26 साल है, अपने खेल के दम पर उन्होंने छोटी सी उम्र में बड़ी पहचान बना ली है.
Credit: Twitterकुल संपत्ति
रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में नीरज की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है, जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है.
Credit: Twitterएक दिन में कितना कमाते हैं?
नीरज की महीने की कमाई लगभग 30 लाख है, जबकि वो सालाना 4 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं.
Credit: Twitterपानीपत में है खंडरा गांव
नीरज हरियाणा से आते हैं. उनका गांव खंडरा पानीपत में आता है. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड जीता था.
Credit: Twitterकार कलेक्शन
नीरज चोपड़ा के पास लग्जरी कारें भई हैं. उनके पास सबसे महंगी कार रेंज रोवर है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ है.
Credit: Twitterये कारें भी शामिल
कस्टमाइज्ड महिंद्रा एक्सयूवी 700 (13.99-26.04 लाख रुपये), महिंद्रा थार (करीब 12 लाख), टोयोटा फॉर्चूनर (करीब 33 लाख) और फोर्ड मस्टैंग जीटी (लगभग 93.52 लाख) शामिल भी हैं.
Credit: Twitter