आईपीएल में हार में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, धोनी भी शामिल


Praveen Kumar Mishra
2025/04/06 16:58:36 IST

1. विराट कोहली

    कोहली ने आईपीएल में हारे हुए मैचों में 126 पारियों में 3665 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.86 का रहा है.

Credit: Social Media

2. शिखर धवन

    शिखर धवन ने 108 हारे हुए मैचों में 2780 रन ठोके हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

Credit: Social Media

3. डेविड वॉर्नर

    ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 101 हारी हुई पारियों में 27.84 की औसत के साथ 2768 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

4. रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा ने 121 हारे हुए मैचों में 2668 रन जोड़े हैं और इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं.

Credit: Social Media

5. दिनेश कार्तिक

    दिनेश कार्तिक ने 123 हारी हुई पारियों में 22.58 की औसत के साथ 2462 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

6. एमएस धोनी

    धोनी इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं और उन्होंने 113 मैचों में 2312 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media
More Stories