इंटरनेशनल क्रिकेट में फिफ्टी के 5 किंग, जिन्होंने ठोके सबसे ज्यादा अर्धशतक
India Daily Live
2024/08/16 12:12:56 IST
क्रिकेट रिकॉर्ड
क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो खिलाड़ी की महानता को दर्शाते हैं. रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम जरूर होता है.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा फिफ्टी
आज हम आपके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं.
Credit: Twitterटॉप 5 खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने के मामले में तीन विदेशी जबकि दो भारतीय बैटर शामिल हैं.
Credit: Twitter1. सचिन तेंदुलकर (भारत)
इस दिग्गज ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 782 पारियों में बैटिंग की, जिनमें उनके नाम 100 शतक और 164 फिफ्टी हैं.
Credit: Twitter2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
बाएं हाथ के इस दिग्गज ने 666 इंटरनेशनल पारियों में 153 फिफ्टी ठोकी हैं. उन्होंने 15 साल तक जलवा दिखाया.
Credit: Twitter3. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
अफ्रीका से आने वाले इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 617 इंटरनेशनल पारियों में 149 अर्धशतक जमाए थे.
Credit: Twitter4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने 668 पारियों में 146 फिफ्टी बनाई हैं. वो अपने दौर के स्टार बल्लेबाज थे.
Credit: Twitter5. राहुल द्रविड़ (भारत)
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 605 पारियों में बल्लेबाज की और 146 अर्धशतक ठोके.
Credit: Twitter