13 चौके, 9 छक्के, 124 रन...सेलेक्टर्स ने जिसे भुलाया उसने गर्दा उड़ा दिया


India Daily Live
2024/08/20 09:03:41 IST

करुण नायर

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज करुण नायर ने महाराजा टी20 लीग 2024 में तूफानी शतक ठोका है.

Credit: Twitter

महाराजा टी20 लीग 2024

    महाराजा टी20 लीग 2024 के 10वें मुकाबले में करुण ने 48 गेंदों पर 9 छक्के 13 चौके लगाकर कुल 124 रन बनाए.

Credit: Twitter

लगातार बना रहे रन

    करुण ने इस शतक से पहले हुए मुकाबले में भी जलवा दिखाया था और महज 35 गेंद में 66 रन ठोक दिए थे.

Credit: Twitter

2017 में खेला था आखिरी टेस्ट

    ये वही करुण नायर हैं, जो पिछले 7 साल से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, आखिरी बार 2017 में वो भारत के लिए टेस्ट खेले थे.

Credit: Twitter

चयनकर्ताओं ने भुलाया

    करुण नायर ने 2016 में अपनी टेस्ट डेब्यू सीरीज में ट्रिपल सेंचुरी ठोक खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उसके बाद उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट मिले और चयनकर्ताओं ने भुला दिया.

Credit: Twitter

IPL 2025 पर है करुण की नजर

    अब टी20 में करुण नए अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. आईपीएल 2025 से पहले उनकी यह पारी उनके करियर को उड़ाने दे सकती है.

Credit: Twitter

मैच का हाल

    महाराजा टी20 लीग 2024 का 10वां मैच मैसूर वॉरियर्स और मैंगलोर ड्रैगंस के बीच हुआ,

Credit: Twitter

करुण की टीम ने 226 रन बनाए थे

    करुण के इस शतक के दम पर उनकी टीम मैसूर वारियर्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे.

Credit: Twitter

मैंगलोर ड्रेगन्स हारी

    227 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मैंगलोर ड्रेगन्स की टीम DLS नियम के तहत 14 ओवर में 138 रन बनाए और 27 रनों से मैच हार गई.

Credit: Twitter
More Stories