फाइनल खेलते ही इतिहास रच देंगे कोहली-अश्विन, किसी भारतीय के नाम नहीं है ये रिकॉर्ड


Gyanendra Sharma
2023/11/19 11:06:39 IST

दो बार वनडे विश्व कप जीतने वाले प्लेयर्स

    अगर भारत नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाता है, तो आर अश्विन के साथ कोहली दो बार वनडे विश्व कप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

2011 विश्व कप विजेता टीम में थे दोनों

    ये दोनों दिग्गज 15 सदस्यीय भारतीय टीम के केवल दो सक्रिय सदस्य हैं जो भारत के 2011 विश्व कप विजेता अभियान का हिस्सा थे.

यंग विराट कोहली

    कोहली तब सिर्फ 22 साल के थे और उनका अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ 3 साल का था. कोहली से उम्र में बड़े होने के बावजूद, अश्विन ने एक साल पहले ही पदार्पण किया था और वह अंतिम एकादश में नियमित भी नहीं थे.

    हालांकि अभी ये तय नहीं है आर अश्विन को फाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं।

    कोई भी अन्य भारतीय क्रिकेटर दो वनडे विश्व कप खिताब जीतने के करीब भी नहीं पहुंच पाया है. जबकि सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने दो फाइनल में भाग लिया है.

दो बार कप उठाने का कोई मौका

    लेकिन उन्हें दो बार कप उठाने का कोई मौका नहीं मिला. 2003 विश्व कप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद, इन पांचों खिलाड़ियों ने 2011 में कप जीता, लेकिन उन्हें दो बार चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला.

More Stories