विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, करूण नायर की भारतीय टीम में वापसी!
Praveen
2025/03/27 14:41:07 IST
नायर का अच्छा प्रदर्शन
करूण नायर ने घरेलू क्रिकेट मे लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
Credit: Social Mediaनायर की वापसी
इसी का इनाम अब उन्हें मिल सकता है और भारतीय टीम में नायर की वापसी हो सकती है.
Credit: Social Mediaटीम में मिल सकता है मौका
नायर को इंडिया ए की टीम में चुना जा सकता है और ने इसमें खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
Credit: Social Mediaइंडिया ए की टीम में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम में चुना जा सकता है.
Credit: Social Mediaविजय हजारे में अच्छा प्रदर्शन
नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार खेल दिखाया था और सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
Credit: Social Mediaनायर के 4 शतक
स्टार खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 4 शतक लगाए थे.
Credit: Social Media779 रन
करूण ने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक शामिल थे.
Credit: Social Media