IPL Final: KKR के 5 गेम चेंजर, जिनसे कांप रही है SRH!
India Daily Live
2024/05/26 09:38:53 IST
IPL 2024
आईपीएल 2024 में 26 मई यानी आज खिताबी जंग होनी है, इस महामुकाबले में KKR और SRH की टीमें भिड़ेंगी.
Credit: Twitterफाइनल
फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7 जबकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
Credit: Twitter5 गेम चेंजर
हम आपके लिए केकेार के इन 5 गेम चेंजर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लेकर SRH टेंशन में होगी.
Credit: Twitter1. सुनील नरेन
गेंद और बल्ले की दम पर गेम पलट सकते हैं. वो इस सीजन 13 मैचों में 482 रन बनाने के साथ 16 विकेट चटका चुके हैं.
Credit: Twitter2. वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिन से चेपॉक में घातक हो सकते हैं. वे इस सीजन 13 मैचों में 20 बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर के टॉप विकेट टेकर हैं.
Credit: Twitter3. हर्षित राणा
हर्षित ने 10 पारियों में 17 विकेट निकाल चुके हैं, वे अपनी गति से हैदराबाद के बल्लेबाजों को छका सकते हैं.
Credit: Twitter4. आंद्रे रसेल
गेंद और बल्ले से तबाही मचा सकते हैं. इस सीजन 14 मैचों में 16 शिकार किए हैं और 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter5. श्रेयस अय्यर
क्वालीफायर 1 में SRH के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में 58 रन बनाए थे. इस सीजन 14 मैाचों में 345 रन बना चुका ये स्टार कप्तान चल गया तो अकेले के दम पर मैच पलट सकता है.
Credit: Twitter