IPL Auction: RCB के पास है कितना पर्स, स्लॉट, रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
Antriksh Singh
2023/12/11 02:03:19 IST
कितने खिलाड़ी हैं रिटेन
दस टीमों ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले आईपीएल मिनी-ऑक्शन 2024 से पहले 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
कितनी रकम खर्च हुई
173 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल ₹737.05 करोड़ खर्च किए गए.
कितनी रकम खर्च हुई
173 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल ₹737.05 करोड़ खर्च किए गए.
पर्स सीमा कितनी बढ़ गई है
2024 सीजन के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी की पर्स सीमा बढ़कर ₹100 करोड़ हो गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल 2024 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बाकी बचे पर्स का मूल्य ₹23.25 करोड़ है.
कितने स्लॉट उपलब्ध हैं?
RCB के पास सात स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.
अधिकतम 25 खिलाड़ी
प्रत्येक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, जबकि प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने चाहिए.
अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी
एक आईपीएल टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. प्लेइंग 11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
77 स्लॉट भरने हैं
दस टीमों को 77 स्लॉट भरने हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.
रिटेन खिलाड़ी
आकाश दीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर (टी), मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विशक विजय कुमार, विल जैक्स