ऑरेंज कैप की रेस में ये पांच बैटर आगे, निकोलस पूरन नंबर वन


Gyanendra Sharma
2025/04/16 13:25:15 IST

ऑरेंज कैप

    आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप को लेकर रेस तेज हो गई है. निकोलस पूरन कई दिनों से नंबर वन बने हुए हैं.

Credit: Social Media

पूरन पहले स्थान पर

    पूरन ने सात मैचों की सात पारियों में 357 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 87 रनों का है.

Credit: Social Media

साई सुदर्शन

    दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं, जिनके नाम 329 रन हैं.

Credit: Social Media

मिचेल मार्श

    तीसरे स्थान पर लखनऊ के मिचेल मार्श हैं. मार्श ने 6 मैच में 295 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

श्रेयस अय्यर

    चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. उन्होंने 6 मैच में 250 रन हैं.

Credit: Social Media

विराट कोहली

    पांचवें स्थान पर आरसीबी के विराट कोहली हैं. कोहली के नाम 248 करन हैं.

Credit: Social Media
More Stories