IPL 2024: आउट होने के बाद फूट-फूट कर क्यों रोया SRH का बल्लेबाज


India Daily Live
2024/05/22 10:43:00 IST

पहला क्वालीफायर

    आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदरादाबाद और केकेआर के बीच हुआ.

Credit: Twitter

39 रनों पर 4 विकेट

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने 39 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए थे, फिर राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला.

Credit: Twitter

55 रन बनाए

    राहुल त्रिपाठी ने टीम को मुश्किल से निकाला और 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, लेकिन 1 गलती के चलते वो आउट हो गए.

Credit: Twitter

14वें ओवर की घटना

    सुनील नरेन के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद ने शॉट खेलकर 1 रन दोड़ लिया था, लेकिन त्रिपाठी गेंद को देखने के चक्कर में आउट हो गए.

Credit: Twitter

रन आउट हुए राहुल

    त्रिपाठी शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन रन आउट होकर उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली और विकेट गंवा दिया.

Credit: Twitter

फूट-फूट कर रोए त्रिपाठी

    रन आउट होने के बाद वे ड्रेसिंग रूम से जाने से पहले सीढ़ियों पर बैठकर फूट-फूट कर रोए, उनका यह वीडियो-फोटो वायरल हो गया है.

Credit: Twitter

8 विकेट से जीती KKR

    अगर मैच में की बात करें तो क्वालिफायर 1 मैच में केकेआर ने हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से मात दी और मैच जीत लिया.

Credit: Twitter

मैच का हाल

    हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 160 रनों का टारेगट सेट किया था, जिसे कोलकाता की टीम ने 13.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Credit: Twitter

फाइनल में केकेआर

    इस जीत के साथ ही केकेआर फाइनल में एंट्री कर गई है, जबकि अभी SRH के पास एक और मौका है.

Credit: Twitter
More Stories