IPL 2024: Orange Cap की रेस हुई रोचक, टॉप 5 बल्लेबाज कौन?


India Daily Live
13 May 2024

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 62 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 बल्लेबाजों ने कमाल किया है.

ऑरेंज कैप

    ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के ओपनर विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने 634 रन बनाए हैं.

टॉप 5 बैटर

    देखिए इस लिस्ट में और कौन-कौन से बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बल्ले से सबसे ज्यादा रन जोड़े.

1. विराट कोहली (RCB)

    आरसीबी के इस स्टार बैटर ने 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक निकला.

2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)

    चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज ने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 108* रहा.

3. ट्रेविस हेड (SRH)

    बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस सीजन 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 102 रन रहा.

4. साई सुदर्शन (GT)

    बाएं हाथ के इस युवा बैटर ने 12 मैचों में 527 रन जोड़े हैं. उनका हाई स्कोर 103 रन रहा.

5. संजू सैमसन (RR)

    राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने 12 मैचों में 486 रन जोड़े हैं. उनका हाई स्कोर 86 रन रहा.

More Stories