IPL 2024: 70 मैचों के बाद ऑरेंज कैप का किंग? देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट


India Daily Live
2024/05/21 09:16:37 IST

IPL 2024

    हम आपके लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Credit: Twitter

टॉप 5 बैटर

    आईपीएल 2024 में अब तक 70 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 खिलाड़ियों ने बल्ले से जलवा दिखाया है.

Credit: Twitter

कोहली का जलवा

    ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली का जलवा है. उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Credit: Twitter

1. विराट कोहली

    आरसीबी के इस ओपनर ने 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं. उनका औसत 64.10 का है.

Credit: Twitter

2. ऋतुराज गायकवाड़

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने 14 मैचों में 53.00 की औसत से 583 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

3. ट्रेविस हेड

    सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस दिग्गज ने 12 मैचों में 48.45 की औसत से 533 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. रियान पराग

    राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 13 मैचों में 59.00 की औसत से 531 रन किए हैं.

Credit: Twitter

5. साईं सुदर्शन

    गुजरात टाइटंस के इस युवा बल्लेबाज ने 12 मैचों में 47.91 की औसत से 527 रन किए हैं.

Credit: Twitter
More Stories